Breaking News रुद्रप्रयाग जिले मे फिर तेजी से बढ़ने लगी कोरिना पॉजिटिवो की संख्या,,23 तक पहुचा आंकड़ा
सत्यपाल नेगी/ रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग जिले मे तेजी से बढ़ने लगे कोरिना संकर्मितो की संख्या,, जी हा आपको बता दे कि पहले सावन के सोमवार को जिला कोरोना मुक्त हुआ था,, लोगों मे खुशी का माहौल भी बनते देखा गया था तब,,,, मगर 7 दिनों कोई भी संक्रमित मामले नही आये थे,,, इन 15 दिनों के बाद फिर लगातार कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे है,,,,, आज फिर 4 नये मामले सामने आये है,,,इनमे ,,1 युवक दिल्ली से,,,2 बिहार से,3 देहरादून व 4 भी देहरादून से वापस जिले मे आये थे,,इन की सैम्पलिग ली गई जो कि पॉजिटिव आई है।
इस प्रकार अब दुबारा 23 एक्टिव मामले हो गये है।
जानकारों की माने तो यह तेजी इसलिए बढ़ रही है कि लोग नियमो का सही पालन करना भूल गये है,,ओर जहाँ मर्जी घूम फिर रहे है, सामाजिक दूरी का पालन भी नही करते नजर आ रहे है।
ReplyForward
|