पहला वाईस ऑफ मांउटेन्स लाईफ अचीवमेंट अवार्ड गणेश सिंह गरीब जी का
VOICE OF MOUNTAINS NEWS वॉइस ऑफ माउटेन्स पहाडो की आवाज उत्त्राखण्ड की जनसमस्याओ को उजागर एंव उनके समाधान के लिए निरंतर आवाज उठाता रहा है साथ ही समाज की गतिविधियों को जन जन तक पहूंचाने का काम करता रहा है। उत्तराखण्ड मे पर्यटन चकबदी स्वरोजगार शिक्षा पर हमेशा गांव गांव जा कर लागो को जनजागरण और उनकी समस्याओं को सरकार तक पहूंचाने के साथ उत्त्राखण्ड मे कृषि भूमि की चकबंदी के लिए हमेशा लोगो को जनजागरण करता रहा है साथ की सदूर क्षेत्रो मे जहां पर पहाडो की अनदेखी कर रहे पत्रकार नेशनल मिडिया दूर है वही VOM गांव गांव मे जाकर जन जन की आवाज बन कर बिना सहयोग के वहां की समस्याओ को सरकार और जन जन तक पहूंचा रहा है!
साथ ही सोचा गया काफी लोग पुरी जिंदगी पहाड के लिए कार्य कर रहे है पर उन्हे सम्मान नही मिला VOM कार्यकारणी द्वारा निर्णय लिया गया की इस तरह से सम्मान भी दिया जाए और कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया इस बार का life time achivement award 2021 4 दशको से उत्तराखण्ड मे भूमि की चकबंदी के लिए गरीब जी को इस बार यह सम्मान दिया गया तो पहला VOICE OF MOUNTAINS LIFE ACHIVEMENT AWARDS 2021 गणैश सिंह गरीब को दिया जाएगा जिसमे पत्र कुछ धनराशी जो प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दिया जाएगा यह चकबंदी कार्यकताओ द्वारा चकबंदी दिवस मनाया जाता है यह उसी कार्यक्रम मे कल्जीखाल विकास खण्ड सभागार मे दिया जाएगा ।
VOICE OF MOUNTAINS NEWS TEAM