रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लाक के दूरस्थ गाँव सिरवाडी मे बादल फटने से तव
सत्यपाल नेगी- रुद्रप्रयाग
एंकर– जनपद रुद्रप्रयाग जे दूरस्थ गाँव सिरवाडी मे कल देर रात गाँव के ऊपर पहाड़ी मे बादल फटने की खबर ,,,, जीहा बड़ी खबर- जखोली ब्लाक के दूरस्थ गाँव सिरवाडी की है,,, रात को ग्रामीणों ने एक आवाज सूनी ओर घरो से बाहर निकले ,,आपको बता दे कि सुक्र रहा कि लोग पहले ही घरो से बाहर निकल चुके थे जिससे कोई बड़ी जन हानि की सूचना अभी तक नही मिली,,,,, तहसील प्रशासन सुबह मौके के लिए रवाना हो गया है।


गाँव मे 7 मकाने इस मलवे की जद मे आ गये ओर जमीदोष हो गये,,गाँव के मुख्य सड़के,रास्ते,,पेयजल लाइने,, बिजली की लाइनों को भारी नुकशान हो गया,,,, जी हा इसी गाँव मे पहले 1986-87 मे भी बड़ी घटना घटी थी,,,मगर आज राहत की खबर ये रही कि लोगों सुरक्षित है,,,किसी प्रकार की जनहानि की खबर नही है।
आपको एक्सकुसिव तस्वीरे दिखा रहे है,,, प्रशासन की टीम घटना स्थल पहुचने की खबर मिली है


ReplyForward
|