रुद्रप्रयाग के सिरवाडी गाँव मे पहुची जिला पंचायत अध्यक्ष
रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी
एंकर– सिरवाडी गाँव जखोली मे रात को बादल फटने से हुई तवाही का जायजा लेने व ग्रामीणों को सांत्वना देनी सिरवाडी पहुची जिला पंचायत अध्यक्षा। श्रीमती अमरदेई शाह ओर पूरे नुकशान का जमीनी जायजा भी लिया
आज मा० जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह जी द्वारा कल रात सिरवाड़ी (पूर्वी बाँगर) मैं बादल फटने से हुए भारी छति का जायजा लिया गया। मा० अध्यक्ष जी ने को सिरवाड़ी मैं हुए भारी नुकसान का समाचार मिलते ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जखोली के अधिशासी अभियंता को अवरुद्ध मार्ग को खोलने के लिए निर्देशित किया गया व जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को भी जलापूर्ति हेतु पाइप प्रभावितों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अमरदेई शाह जी ने कहा कि प्रभावितो को सरकार व प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग और मा० मुख्यमंत्री जी से गावँ को विस्थापित करने की मांग प्रमुखता से रखी जायेगी। मा० अध्यक्ष जी ने मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी जखोली व तहसीलदार जखोली को प्रभावितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर ग्राम प्रधान नरेंद्र रौथाण जी व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।