रुद्रप्रयाग-गैस भराने के चक्कर मे नियमो की उड़ा गये लोग धज्जिया, जिलाधिकारी ने 2 दिन मे माँगा स्पष्टीकरण
पहाड़ो की आवाज रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग मुख्यालय के बाजार नये बस अड्डे पर आज रसोई गैस के वितरण के चलते,,लोगों ने सोशियल डिस्टेंस की जमकर उड़ाई मजाक,,,,, जी हॉ सोशियल साइट पर वायरल हो रही खबर को देखते ही जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल जी ने सम्बधित जिंमेवदार नोडल अधिकारी/कर्मचारीयो से 2 दिन के भीतर जबाव माँगा है,कि कैसे लोगों की भीड़ इक्क्ठा हुई ओर सोशियल डिस्टेंस का ख्याल क्यो नही रखा गया ।
हालाकि पुलिस के जवानों ने कोशिश भी की ,कही असामाजिक लोगों से बहस भी हुई,तब लोगों को लाएं पर लगाया गया,हैरानी की बात है कि सारे देश मे लॉक डाउन के खबरे रोज लोग देख/पढ़ रहे है,,समय समय पर स्थानीय प्रशासन भेद लोगों को समझा रहा है ,फिर भी लोग खुद ही अनुशासन हीन क्यो हो रहे है।
कुछ सामाजिक लोगों का कहना है कि ऐसे लोगों की भी वीडियो ग्राफी ली जानी चाहिए जो नियमो का उलंघन कर देते है। जब मुख्यालय के बाजारों मे रहने वाले जागरूक लोग ही नियमो को तोड़ेगे तो दूर दराज के गाँवो को कोन समझायेगा ।