समान नागरिक संहिता लागू करने के प्रयासों का समर्थन मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से भेजा गया है।
देहरादुन
उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश में तथा केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू करने के प्रयासों का समर्थन करते हुए क्षत्रिय चेतना मंच कल्याण संस्था द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से भेजा गया है। संस्था के महासचिव एडवोकेट रवि सिंह नेगी तथा उपाध्यक्ष ठाकुर अशोक वर्धन सिंह ने कहा है कि समान नागरिक संहिता राष्ट्रीय एकता और एकीकरण तथा राष्ट्रीय विकास को बढ़ावा देने में मदद करेगी। इसी दौरान मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक अन्य ज्ञापन में भीम आर्मी द्वारा समस्त क्षत्रिय समाज पर हरिद्वार में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी “अंग्रेजों की नाजायज औलाद हैं क्षत्रिय ठाकुर”पर आक्रोश व्यक्त करते हुए भी मुख्यमंत्री से दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग क्षत्रिय चेतना मंच द्वारा की गई है। इसमें बताया गया है कि इस संबंध में स्थानीय निवासी अधिवक्ता तोशी रानी द्वारा दोषी लोगों पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008, के अन्तर्गत सुसंगत धाराओ मे एफ.आई.आर नंबर 358/239 मे वाद दायर किया गया है।बताया गया है कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के इस निंदनीय कृत्य से क्षत्रिय समाज में बहुत आक्रोश है।ज्ञापन देने वालो मे शशिकांत शाही, बलवीर सिंह, सुरेंद्रसिंह तोमर, मीना मल, पुष्पा नेगी, अंकित रौथान, सरस्वती चौहान, सुशील त्यागी, चौधरी ओमवीर सिंह, राजीव पंवार, अनीता राणावत, मुकेश नारायण शर्मा, सुदर्शन शर्मा, बीएन शर्मा आदि शामिल थे।