देहरादुन – उत्तराखंड क्रांति दल का महाधिवेशन 24-25 जुलाई को मसूरी मे होगा!
रिपोर्ट दीपक मैठाणी, देहरादुन
आज देहरादुन मे एक बैठक मे उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेत्री पर्मिला रावत ने जानकारी देते हुए बताया की उत्तराखंड क्रांति दल का महाधिवेशन 24-25 जुलाई को मसूरी मे होगा महाधिवेशन की अध्यक्षा दल के वरिष्ट नेता जय प्रकाश उपाधाय करेगे महाधिवेशन कि तैयkरी लिए को देहरादून मे बैठक बुला ली गई थी पर्मिला रावत ने कहा कि आज पूरा प्रदेश उक्रांद की तरफ नज़रे लगाए बैठा है और हमारे दल के तथाकथित नेताओ को आपस मे लड़ाई करने से फुर्शत नहीं है अब उक्रांद को नये रूप मे जानता के बीच ले जाया जायेगा महाधिवेशन मे मजबुत कार्यकारिणी चुनी जायेगी जो लोग उक्रांद को आपनी भभूति समझते है उनको जानता नकार चुकी है अब दल से भी उनकी विदाई करने का समय आ गया है!
मसूरी महाधिवेशन मे नेता को चुन कर मिशाल कायम करेगें पर्मिला ने कंहा की प्रदेश को नये विकल्प की अति अवशश्कता है हम सब को एक हो कर राजनितिक विकल्प खोजने होंगे 24-25 जुलाई को मसूरी मे प्रदेश का हर वर्ग को जोड़ कर नया राजनितिक विकल्प तैयार किया जायेगा ।
मसूरी महाधिवेशन मे सकल्प लिया जायेगा की उक्रांद अब प्रदेश मे अपने दम पर सरकार बनाऐगा इसके लिए ठोस रणनीति मसूरी मे बनेगी ने और बताया की राज्य की जनता विकल्प देने के लिए हमें महाधिवेशन मे राज्य छात्र ,युवा ,महिलाये , और प्रत्येक वर्ग के लोगो को जोड़ा जाना चाहिए हम पुरी ताकत से नये विकल्प को मसूरी मे राज्य की जानता को देंगे जो राज्य के सुलगते सवालो पर संघर्ष करेगा और प्रदेश मे आपनी सरकार बनायेगा।
——————————————————————-
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है
या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611
पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए
https://www.facebook.com/Voicemountains
https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg