देहरादुन रायपुर सुंदरवाला मे बंदरो के आंतक से परेशान,संकल्प शिक्षण एंव कल्याण समिति ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।
रिपोर्ट दीपक मैठाणी देहरादुन
राजधानी देहरादुन के रायपुर स्थित गांव सुंदरवाला और आसपास के क्षेत्रों में बंदरो के आतंक से निजात दिलाने की मांग करते हुए संकल्प शिक्षण एवं कल्याण समिति की महासचिव अनिता नेगी ने जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि यहां महिलाएं इतनी आतंकित हैं कि इनके लिए घरों के बाहर कपड़े सुखाना मुश्किल हो गया है। घर के अंदर रोटी, सब्जी, फल, खाने के सामान, कपड़े आदि बंदर झपट कर ले जा रहे हैं। घरों में रखे गए गमलों की तोड़फोड़ कर पौधों को नष्ट कर रहे हैं। घरों के ऊपर रखी पानी की टंकियों के ढक्कन तोड़कर पानी पीते हैं। अगर महिलाएं इनको हटाने जाएं तो इन पर हमला कर देते हैं। स्थानीय लोगों का यहां जीवन दुश्वार हो गया है। बंदरों को पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देने की भी मांग समिति की ओर से की गई है ज्ञापन देने वालों में पुष्पा नेगी, सरस्वती चौहान, अनीता राणावत, मीना मल सहित शशिकांत शाही,अशोक वर्धन, रवि सिंह नेगी, सुरेंद्र कुमार, राजीव पंवार आदि शामिल थे। प्रेषक एडवोकेट रवि सिंह नेगी संस्थापक संकल्प शिक्षण समिति शाही।
——————————————————————-
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है
या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611
पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए
https://www.facebook.com/Voicemountains
https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg