कोटद्वार भाबर युवा क्लब द्वारा दैवीय आपदा के पीड़ितों के लिए निशुल्क भोजन सेवा रसोई शुरू कर दी गईं है।

रिपोर्ट नितेन्द्र कैंथोला कोटद्वार
आज 12 अगस्त को कोटद्वार भाबर युवा क्लब द्वारा दैवीय आपदा के पीड़ितों के लिए निशुल्क भोजन सेवा रसोई शुरू कर दी गईं है। समाज सेवी गौरव जोशी ने बताया की आपदा क्षेत्र गबर सिंह कैंप कोडिया और काशीरामपुर तल्ला के असहाय जनमानस को निशुल्क प्रतिदिन के भोजन की व्यवस्था दी जा रही है। प्रतिदिन 400 से 500 की संख्या में जनमानस भोजन कर रहे है। जब तक स्थिति सामान्य नही हो जाती ये पॉवर जोन जिम के युवा के सहयोग से सेवा रसोई जारी रहेगी।
संध्या के समय घरों में घुसे मलबे को साफ कर रहे मजदूरों को चाय नाश्ते देने का अभियान भी किया जा रहा है। सेवा रसोई को संचालित करने वालो में प्रियांक सुंदरियाल, विकास नेगी, पूर्व मंडल महामंत्री गौरव जोशी, सुमित नेगी, पॉवर जोन जिम के गौरव पांडे, विवेक कुमार, नितिन कुमार, शुभम कंडवाल आदि शामिल हैं।