ब्रेकिंग न्यूज- रुद्रप्रयाग के दुकानदार की जांच रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव,
सत्यपाल नेगी/ रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग जिले मे1 ओर कोरोना संक्रमित सामने आया है,,बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति दुकानदार है वर्तमान मे देहरादून इंद्रेश अस्पताल मे लीवर से सम्बन्धित इलाज कर रहा है,, अचानक बुखार आने पर उनका सैम्पल लिया गया ,आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जिला चिकित्सा अधिकारी एस के झा जी का कहना है कि व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री को लिया जा रहा है, ओर किस किस के सम्पर्क मे रहा,,दुकानदार अपने गाँव भी गया था, गाँव से भी जानकारी ली जायेगी।
: यह व्यक्ति तिलवाड़ा जखोली का रहने वाला है इनके सम्पर्क मे आये लोगों के खोज करने की तैयारी शुरू हो गई है।