चमोली

चमोली-गढ़वाली गीत गाकर सिरौली एवं ग्वाड गांव की महिलाओं ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

रिपोर्ट  लोकेन्‍द्र रावत

चरण पादुका गोथल समिति ने मंडल सिरौली व ग्वाड़ गांव में डाली लगोला जीवन बचोला अभियान के तहत भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया ।  कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि बद्रीनाथ एवं अलकनंदा वनप्रभाग के डीएफ ओ श्री सर्वेश कुमार दुबे जी ने पर्यावरण प्रेमी सुधीर तिवारी जी एवं विजय बिस्ट जी के साथ पौधा लगाया पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाना जरूरी है एवं उससे भी ज्यादा पौधे की देखभाल करना जरूरी है वही चरण पादुका गोथल समिति के संरक्षक श्री सुधीर तिवारी जी द्वारा बताया गया की पौधे को बच्चों की तरह देखभाल करनी होती है महिलाओं को जंगल से ज्यादा लगाव रहता है और पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक मुक्त अभियान चला कर समय-समय पर पौधों की देखभाल करना जरूरी है . इस अवसर पर महिला मंगल दल सिरौली ने गढ़वाली गीत लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया वही नवयुवक मंगल दल ने जल जंगल जमीन की प्रतिज्ञा की


वही ग्वाड़ गांव मैं जाख राजा मंदिर में चल रहे अखंड रामायण पाठ के शुभ अवसर पर समाजसेवी एवं गोपीनाथ के पुजारी श्री चंडी प्रसाद तिवारी जी द्वारा मंदिर प्रांगण में पौधा लगाया गया ग्वाड गांव महिला मंगल दल द्वारा गढ़वाली गीत गाकर चरण पादुका गोथल समिति के संरक्षक पर्यावरण प्रेमी सुधीर तिवारी एवं समाजसेवी श्री चंडी प्रसाद तिवारी जी का स्वागत किया गया श्री पुष्कर सिंह बिष्ट जी द्वारा एवं महिला मंगल दल द्वारा मंदिर प्रांगण के चारों तरफ पौधे लगाए गए एवं युवक मंगल द्वारा पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे!

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611

Related Posts