सयम जन कल्याण समिति रा0इ0कॉलेज ग्वाड जरूरतमंद 30 छात्र छात्राओं को स्वेटर और जूते वितरित किए
रिपोर्ट लोकेन्द्र रावत
दिनांक 30 नवंबर 2024, सयम जन कल्याण समिति गोपेश्वर चमोली द्वारा रा0इ0कॉलेज ग्वाड देवलधार में जरूरतमंद 30 छात्र छात्राओं को स्वेटर और जूते वितरित किए…. समिति के अध्यक्ष श्री ललित मोहन किमोठी और सचिव श्रीमती लक्ष्मी बोरा जी द्वारा बताया गया की समिति का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से निर्धन लोगो की मदद करना…उन्हे मुख्य धारा से जोडना साथ ही उनके लिए स्व रोजगार संबंधी कार्यक्रमों से जोडना है… समिति मुख्यत शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण , एवं महिलाओं को सशक्त करना है… समिति k उपाध्यक्ष श्री आशीष सती जी द्वारा बच्चो को स्वच्छ और शुद्ध खाना खाने सलाह दी गई साथ ही फास्ट फूड से दूर रहने की सलाह दी गई, विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन रावत जी, प्रवक्ता श्री प्रभात रावत जी, प्रवक्ता श्री ओ0पी0 पुरोहित जी, सहायक अध्यापक श्री डी0एस0 नेगी जी एवं अन्य समस्त शिक्षको द्वारा समिति का आभार एवं धन्यवाद किया गया!
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611