लापरवाही नंदप्रयाग नंदा नगर रोड कांडाई पुल बाजार मे नाला तो बना परंतु पता नहीं कहां गायब हो गया?

खबर चमोली. रिपोर्टर लोकेंद्र रावत
बाजर में पानी .कीचड़ मिट्टी लोक निर्माण विभाग की लापरवाही जहां पर पानी का निकास बनना था वहां बंद कर दिया गया और सारा पानी रोड में बाजार में स्थानीय जनता को और बाजार में व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ऊपर से आ रहे बरसाती नाले का सारा पानी स्थानीय बाजार में दुकानदारों के अंदर घुस जाता जिससे मिट्टी और कीचड़ हो जाता है आम जनता गंदे पानी में चलने को मजबूर है जबकि विभाग की ओर से नाला खुदाई का कार्य चलाया गया था वह भी लापरवाही का नतीजा दिख रहा है यहां आस-पास कोई नाला नहीं है जो खुदा भी है तो वह ऐसे खुदा है तो जहां पानी जाना चाहिए था वहां नहीं जा रहा है सारा पानी रोड पर बिखर रहा है कई बार सूचना देने के बावजूद भी शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है ना इसका संज्ञान लिया जाता है विभाग लगातार लंबे अंतराल से अपनी लापरवाही बरत रहा है नतीजा आम जनता परेशान हो रही है पानी का निकासी का रास्ता निकासी बंद कर दी गई है और उसका सारा पानी रोड पर बिखर गया आती जाती गाड़ियों से पानी लोगों पर गिर जाता है विभाग निकासी करने को राजी नहीं है
——————————————————-
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है
या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611
पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए