नंदप्रयाग – सोनल पेट्रोल पंप से 400 मीटर दूरी पर लगी बड़ी आग बडा हादसा टला।
कमलेश पुरोहित
BHL कंपनी के प्लांट पर आग लगने से हुआ बड़ा हादसा काफी नुकसान आसपास रखे सामग्री भी स्वाहा फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने किया कार्य
स्थानीय निवासियों के द्वारा बाताया गया कि कंपनी गोदाम के ऊपर से हाई पावर लाइन गुजरती है जिस वजह से तेज हवा के करण आपस में तार टकराने से हुआ है हादसा परंतु अभी स्पष्ट जानकारी न होने के कारण कुछ पता नहीं चल पाया है वहीं निकट स्थान के 400 मीटर दूरी पर पेट्रोल पंप होने से हो सकता था बड़ा हादसा समय पर जानकारी मिलने से स्थानीय निवासी द्वारा फायर ग्रेट ब्रिगेड को सूचना दी गई सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के आने के साथ-साथ क्षेत्र की लाइट कनेक्शन भी कट किया गया जिससे अन्य बड़ा हादसा होने से रोका जा सके।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 9811943221