गोपेश्वर इंजीनियरिंग कॉलेज में UCOST के विशेषज्ञ द्वारा IPR पर सेमिनार
रिपोर्ट लोकेन्द्र रावत
दिनांक 22 अप्रैल 2024 को प्रौधोगिकी संस्थान, गोपेश्वर में UCOST के विशेषज्ञ, डा० अनीता गहलोत द्वारा बौद्धिक संपदा अधिकार और स्थिरता पर ऑनलाइन व्याख्यान किया गया। डा० अनीता गहलोत उत्तरांचल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर एंड हेड (R&I) के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपने व्याखान में आईपीआर और स्थिरता: बौद्धिक संपदा और टिकाऊ नवाचार के अंतर्संबंध की खोज करते हुए, इस व्याख्यान में चर्चा का विषय “आईपी अधिकारों का उपयोग टिकाऊ व्यावसायिक प्रथाओं और हरित प्रौद्योगिकियों के विकास का समर्थन करने के लिए कैसे किया जा सकता है” रही। मुख्य चर्चा का विषय सस्टेनेबिलिटी रही जिसमें इंडस्ट्रियल रेवोलुशन ४.0 के बारे में भी बताया गया । उन्होंने अपने कुछ महत्वपूर्ण पेटेंट्स के बारे में बताते हुए कुछ पेटेंट कैसे करैं को क्रमानुसार समझाया । संस्थान के IPR सेल समन्वयक, श्री विवेक उनियाल ने बताया कि यह एक ऑनलाइन सेमिनार सीरीज ऑन IPR UCOST द्वारा प्रायोजित है। इस ऑनलाइन सेमिनार सीरीज में विभिन्न विशेष्यज्ञो द्वारा विभिन्न IPR संबंधित विषयों पर संस्थान के सभी छात्र, छात्राओं एवं फैकल्टी मेंबर्स भाग लेंगे। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो0 अमित अग्रवाल जी ने सभी उपस्थित छात्र, छात्राओं एवं फैकल्टी मेंबर्स को संबोधित कर IPR के विषय पर ज्ञान की महत्ता बताते हुए सभी को IPR, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क जैसे विभिन्न विषयों पर ज्ञान प्राप्त करने हेतु प्रेरित भी किया।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 9811943221