भूस्खलन होने से हुई रोड ब्लॉक बद्रीनाथ राज मार्ग देवप्रयाग के समीप तीनधारा के हुआ बंद

रिपोर्ट कमलेश पुरोहित चमोी
भूस्खलन होने से हुई रोड ब्लॉक बद्रीनाथ राज मार्ग देवप्रयाग के समीप तीनधारा के हुआ बंद
जानकारी के अनुसार मार्ग 1 नवंबर रात्री 9 बजे से भूस्खलन से बंद हो गया है जो अभी तक नहीं खुल पाया
प्रशासन कार्य पर लगा है परन्तु पहाड़ी बार बार भूस्खलन होने से दिक्कत हो रही है ओल वेदर रोड कार्य प्रगति पर है जिससे जगह- जगह कार्य हो रहे बिना बारिश के भी पहाड़ी से मलबा रोड पर आ जाता है
इस रोड पर लंबा जाम लगा रहा यात्रियों को परेसानी का सामना करना प़डा क्यू की आश पास कोई व्यवस्था बाजर नहीं था
पहाड़ों में हो रहे कार्य से भूस्खलन का खतरा बना रहता है