चमोली-जोशीमठ मे आई दरारो भूस्खलन मंदिरो मे दरार पर गस्साऐ लोगो ने एनटीपीसी और उत्तराखण्ड सरकार का पुतला दहन किया।
Report-Kamlesh Purohit- Chamoli
आज दिनांक 14 जनवरी को बाजार चमोली में एनटीपीसी कंपनी के द्वारा जिस प्रकार से पहाड़ों के साथ-साथ जोशीमठ में जल विद्युत परियोजनाओं के कारण जो जोशीमठ में भूस्खलन मकानों में दरार नरसिंह मंदिर में दरार ज्योतिर मठ में दरार इसमें सबसे गुनेगार एनटीपीसी कंपनी है और आज दीपक परसों के नेतृत्व में युवाओं ने व्यापार संघ चमोली ने और टैक्सी यूनियन ने और तमाम राहगीरों ने पुतला दहन करा एनटीपीसी का और उत्तराखंड सरकार का कि एनटीपीसी गो बैक एनटीपीसी गोबैक पुष्कर धामी होश में आओ एनटीपीसी को भगाना है जोशीमठ बचाना है के नारे लगाए गए जिसमें सभी युवा साथियों ने बढ़-चढ़कर के समर्थन दिया और पुतला दहन करा
पुतला दहन के दौरान जिसमें तमाम लोग उपस्थित रहे
दीपक सिंह फरस्वान श्री रमेश चंद्र जी संदीप गोसाई दुर्लभ परिहार टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह कुंवर भूपेंद्र सिंह फरस्वान राजेंद्र प्रसाद सुमित सवाल विशाल रावत एवं तमाम व्यापारी छात्र-छात्राएं और जनता जनार्दन साथ में उपस्थित रहे
जय उत्तराखंड जय भारत जोशीमठ बचाओ अभियान जोशीमठ न्याय समिति जिला चमोलीअध्यक्ष
दीपक सिँह फर्स्वाण