पौडी

स्वर्गीय भारत सिंह स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2023 कुमाल्डी ग्रीन पार्क खेल मैदान मेंशुभारम्भ किया गया !

Report- Prabhupal Singh Rawat- Rekhanikhal, Pauri

 

स्वर्गीय भारत सिंह स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2023 कुमाल्डी ग्रीन पार्क खेल मैदान मेंशुभारम्भ किया गया मैच का प्रथम उद्घाटन मैच बालिका वर्ग में कुमाल्डी वर्सेस कलवाड़ी के बीच खेला गया बालिका वर्ग में जिसमें कलवाड़ी की बालिकाओं ने मैच जीता और विजेता के रूप में नगद धनराशि और ट्रॉफी अपने नाम की बालक वर्ग ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पहला मैच कोटनाली के बीच खेला गया जिसमें ब्यूरो की टीम विजयी रही जबकि दूसरा मैच कर्तिया वर्सेस पॉलीटेक्निक तोली दुधारखाल के बीच खेला गया जिसमें कर्तिया विजयी रही।बालक वर्ग में पहला ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का मैच बैजरौ वर्सेस कोटनाली के बीच खेला गया जिसमें बैजरौ जीतने में सफल रही जबकि दूसरा मैच कर कर्तिया और तोली क्लब के बीच खेला गया जिसमें कर्तिया विजय रही।
गौरतलब है कि विगत चार वर्ष से चली आ रही स्व श्री भारत सिंह रावत स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह रावत जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में थे और साथ में क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह रावत जी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।समस्त मातृशक्ति और युवाओं व समाजसेवियों , जनप्रतिनिधियों के द्वारा खेल में सहयोग प्रदान किया गया। जिसके लिए आयोजन समिति द्वारा सम्पूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गयीं। निर्णायक के तौर पर सूरज रमोला, धीरेन्द्र सिंह कण्डारी, प्रमोद रावत, अनुज देवरानी आदि रहे।मंच का संचालन धनपाल सिंह रावत ने किया जिसमें अवसर पर पृथ्वी पाल सिंह, विनोद जखमोला, चन्द्र पाल रावत, डॉ. अम्बिका प्रसाद ध्यानी,रामरतन नेगी,दीपक सिंह गुसाई आदि मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *