शिक्षाविद समाजसेवी पुष्कर बैछवाल को 27 दिसंबर 2024 को दीक्षांत समारोह में डाक्टरेट की मानद उपाधि होगे सम्मानित
रिपोर्ट लोकेन्द्र रावत
“शिक्षाविद समाजसेवी पुष्कर बैछवाल को 27 दिसंबर 2024 को दीक्षांत समारोह में डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा ” प्रकृति की सुरम्य स्थली उत्तराखंड के जनपद चमोली विकास खंड दशोली के ग्राम बछर की पावन माटी में जन्मे पुष्कर बैछवाल का जन्म 10 अगस्त 1960 को एक निर्धन परिवार में हुआ प्राथमिक शिक्षा स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में ही हुई 10 वर्ष की आयु के थे तब पिता जी का इंतकाल हो गया 10 वर्ष की आयु से ही कठिन परिश्रम मेहनत से अपनी आगे की शिक्षा जारी रखी हाईस्कूल की परीक्षा राजकीय इंटर कालेज सांवरी सैन व इंटरमीडियट की परीक्षा नंदप्रयाग चमोली स्नातक, परास्नातक,बी एड, की परीक्षा राजकीय स्नातकोत्तर महा विद्यालय गोपेश्वर से उत्तीर्ण की राजकीय सेवा में रहते हुए
विभिन्न संगठनों में रहते हुए सामाजिक कार्य करते रहे निर्धन छात्रों की सहायता, कोरोनाकाल, लाक डाउन में गरीब निर्धन परिवारों की आर्थिक सहायता, की 31 मार्च 2021 को सेवा निवृत होने के बाद शोषित, पीड़ित गरीब लोगों के साथ खड़े रहते हैं शिक्षाविद समाजसेवी पुष्कर बैछवाल के सामजिक कार्यों को देखते हुए इन्हे भारतीय दलित साहित्य एकेडमी दिल्ली के द्वारा “डा अम्बेडकर फेलोशिप नेशनल अवार्ड से 2022 को नई दिल्ली में सम्मानित किया गया वर्ष 2024में शिक्षक एसोसिएशन चमोली द्वारा सम्मानित किया गया शिक्षाविद समाजसेवी पुष्कर बैछवाल के सामाजिक कार्यों को देखते हुए कोलबिया पेसफिक वर्चव अ यूनिवार्सिटी मथुरा उत्तरप्रदेश ने “डॉक्टरेट “की मानद उपाधि से 27 दिसंबर 2024 के दीक्षात समारोह में सम्मानित किया जाएगा सम्मानित किये जाने पर इनके गावं और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रसन्नता और ख़ुशी व्यक्त की है दिलीप चंद वैचारिक महासभा अध्यक्ष उत्तराखंड, राधूनाथ आर्य अपर निदेशक डा प्रमोद कुमार एडवोकेट, डा वी सी शाह, गोविन्द हिंडवाल, गिरीश आर्य, दिनेश शाह, धरवीर शैलानी,राकेश टम्टा, जंगी रडवाल, धनपति शाह,सुनीता कपरवाल, ज्योति अग्निहोत्री, पुष्पा कोहली अंजू अग्निहोत्री, देवेंद्रअग्निहोत्री, रोमेश शाह, धनी आगरी, मनीष कपरवाल, हरीश टम्टा, नरेंद्र पैथवाल, शिवलाल आर्य, नंदकिशोर शैलानी, किशोरी शाह, जसपाल सेठवाल, रामप्रसाद सूरी, पुष्कर सूरी, सुरेश आगरी, खैमराम कोठियाल भरत कोठियाल आदि लोगों ने व्यक्त की है