परम शैव मृत्युंजय हीरेमठ जी का देह भगवान के चरणों में विलय!
रिपोर्ट कमलेश पुरोहित
बाबा केदार नाथ के उपासक भगवान शिव के अनन्य भक्त करोड़ों लोगों को अपने दिव्य कंठ से भक्तिमय करने वाले परम शैव मृत्युंजय हीरेमठ जी का देह भगवान के चरणों में विलय हो चुका है इस समय आध्यात्मिक धार्मिक जगत के लिए बहुत बड़ी दुखद घटना हुई है श्री केदारनाथ धाम के वेदपाठी परम सेवा मृत्युंजय हीरेमठ ब्रह्मलीन हो चुके हैं मृत्युंजय हीरेमठ की प्रसिद्ध धाम श्री केदारनाथ में वेदपाठी थे प्रसिद्ध धाम श्री केदारनाथ में वेदपाठी मंदिर के पुजारी थे वेद मित्रों के साथ-साथ उनकी मधुर आवाज मंत्र का उच्चारण करते थे इनके द्वारा स्वरचित भजन भी गए गए हैं जो काफी प्रसिद्ध रहे हैं की उत्तराखंड क्षेत्र के लिए बहुत दुखद घटना है पहाड़ों की आवाज प्रसिद्ध धाम केदारनाथ के पुजारी वेदपाठी श्री मृत्युंजय हीरेमठ की आत्मा को शांति की प्रार्थना करता है
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 9811943221