पौडी

राजकीय इंटर कालेज पुरीयाडांग के छात्र छात्राओं का करिअर कॉउंसलिंग कर जानकारी दी गई

राजकीय इंटर कालेज पुरीयाडांग के छात्र छात्राओं के बीच पंहुचे पुलिस अधिकारियों ने करिअर कॉउंसलिंग के बाबत छात्र छात्राओं को अनेक विषयों की जानकारी दी। गौरतलब है कि उत्तराखंड पुलिस में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह व उपाधीक्षक सुरेंद्र बलूनी मूल रूप से मनियारस्यूँ क्षेत्र के निवासी हैं, जो शनिवार को चुनाव ड्यूटी पूरी कर अपने पैतृक गांव जा रहे थे, इस बीच पी एल वी जगमोहन डांगी के आग्रह पर उत्तराखंड पुलिस महकमा में उच्च पदों कार्यरत पुलिस अधिकारीगण चुनाव ड्यूटी से वापस लौटते वक्त अपने मूल गांव जाते वक्त क्षेत्र के परिचित लोगों से की मुलाकात की जाना हालचाल साथ ही कुछ जगमोहन डांगी के आग्रह पर कुछ देर राजकीय इंटर कॉलेज पुरियाडांग के छात्र छात्राओं से भी मुलाकात की उन्होंने छात्र छात्राओं को करियर काउंसलिंग की टिप्स भी दिए साथ ही पराविधिक स्वयंसेवक जगमोहन डांगी के अनुरोध पर क्षेत्र के ही अपर पुलिस अधीक्षक ( एसटीएफ) श्री चंद्रमोहन सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) द्वारा छात्राओं को अपने जीवन में किया संघर्ष जो आज इस मुकाम पर किस प्रकार पहुंचे छात्राओं साइबर क्राइम नशे के दुष्प्रभाव और उससे होने वाली जानकारी दी उन्होंने छात्राओं को कैरियर

कौंशलिंग की जानकारी भी दी पी एल वी जगमोहन डांगी ने मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 के संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रम एवं नशा उन्मूलन पर जानकारी दी पुलिस के उच्च अधिकारियों से छात्र छात्राओं ने भी सवाल किए स्कूल के उत्कृष्ट छात्र को कभी कैरियर प्रोफ़ाइल की जानकारी चाहिए हो तो अपना मोबाईल नंबर उपलब्ध करवाया विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का संचालन अग्रेजी प्रवक्ता बालम सिंह राणा ने किया फोटो एवं विधिक जानकारी के तहत अतरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) श्री चंद्रमोहन सिंह,पुलिस अधीक्षक सीओ (पीएसी) हरिद्वार, पलायन आयोग के सदस्य श्री दिनेश रावत,चिंतक एक पलायन के सचिव वरिष्ठ पत्रकार अजय रावत,समाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत,जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल मिंटू, नवीन भट्ट,राइका पुरियाडांग अंग्रेजी प्रवक्ता बालम सिंह राणा एवं राइका पुरियाडांग विद्यालय के छात्र छात्राएं के साथ मुलाकात की।के बीच पंहुचे पुलिस अधिकारियों ने करिअर कॉउंसलिंग के बाबत छात्र छात्राओं को अनेक विषयों की जानकारी दी। गौरतलब है कि उत्तराखंड पुलिस में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह व उपाधीक्षक सुरेंद्र बलूनी मूल रूप से मनियारस्यूँ क्षेत्र के निवासी हैं, जो शनिवार को चुनाव ड्यूटी पूरी कर अपने पैतृक गांव जा रहे थे, इस बीच पी एल वी जगमोहन डांगी के आग्रह पर उत्तराखंड पुलिस महकमा में उच्च पदों कार्यरत पुलिस अधिकारीगण चुनाव ड्यूटी से वापस लौटते वक्त अपने मूल गांव जाते वक्त क्षेत्र के परिचित लोगों से की मुलाकात की जाना हालचाल साथ ही कुछ जगमोहन डांगी के आग्रह पर कुछ देर राजकीय इंटर कॉलेज पुरियाडांग के छात्र छात्राओं से भी मुलाकात की उन्होंने छात्र छात्राओं को करियर काउंसलिंग की टिप्स भी दिए साथ ही पराविधिक स्वयंसेवक जगमोहन डांगी के अनुरोध पर क्षेत्र के ही अपर पुलिस अधीक्षक ( एसटीएफ) श्री चंद्रमोहन सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) द्वारा छात्राओं को अपने जीवन में किया संघर्ष जो आज इस मुकाम पर किस प्रकार पहुंचे छात्राओं साइबर क्राइम नशे के दुष्प्रभाव और उससे होने वाली जानकारी दी उन्होंने छात्राओं को कैरियर कौंशलिंग की जानकारी भी दी पी एल वी जगमोहन डांगी ने मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 के संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रम एवं नशा उन्मूलन पर जानकारी दी पुलिस के उच्च अधिकारियों से छात्र छात्राओं ने भी सवाल किए स्कूल के उत्कृष्ट छात्र को कभी कैरियर प्रोफ़ाइल की जानकारी चाहिए हो तो अपना मोबाईल नंबर उपलब्ध करवाया विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का संचालन अग्रेजी प्रवक्ता बालम सिंह राणा ने किया फोटो एवं विधिक जानकारी के तहत अतरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) श्री चंद्रमोहन सिंह,पुलिस अधीक्षक सीओ (पीएसी) हरिद्वार, पलायन आयोग के सदस्य श्री दिनेश रावत,चिंतक एक पलायन के सचिव वरिष्ठ पत्रकार अजय रावत,समाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत,जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल मिंटू, नवीन भट्ट,राइका पुरियाडांग अंग्रेजी प्रवक्ता बालम सिंह राणा एवं राइका पुरियाडांग विद्यालय के छात्र छात्राएं के साथ मुलाकात की।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  9811943221

Related Posts