अजब-गजब मजिस्ट्रेट जांच में निकला सच जांच रिपोर्ट हुई सार्वजनिक 16 मौतों का जिम्मेदार कौन मजिस्ट्रेट जांच से निकला अनोखा सच

रिपोर्ट लोकेंद्र रावत
चमोली हादसे में जांच अधिकारी की रिपोर्ट हुई सार्वजनिक जांच में कई लोगों के बयान दर्ज
चमोली सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में हुए भीषण हादसे का मुख्य गुनहगार कौन यह सवाल काफी दिनों से घूम रहा था जब जांच रिपोर्ट सामने आई तो कंपनी के पावर कंट्रोल दिल्ली के डायरेक्टर महाराज ही प्लांट का संचालन कर रहा था जबकि इस संबंध में जय भूषण मालिक कॉन्टैक्टर पटियाला इंजीनियर प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों का कहना है कि भास्कर महाजन के साथ कोई लिखित समझौता उनकी ओर से नहीं किया किया यानी कि देखा जाए तो बेतुके तरीके से संचालन हो रहा था ट्रीटमेंट प्लांट के यहां कोई समझौता न होने के कारण एवं लापरवाही किसकी 16 मौतों का जिम्मेदार कौन इस हादसे से जनपद चमोली के वे लोग काफी सदमे में चले गए थे जांच अधिकारी ने हादसे की बिना अनुबंध के हो रहे कार्य की गतिविधियों को देखते हुए उन पर 110 .75 लाख रुपैया बैंक गारंटी की वैधता की जुलाई 2 तारीख तक तत्काल प्रभाव से जप्त किया गया है साथ ही एक्टिव पावर कंट्रोल दिल्ली का डायरेक्टर भास्कर महाजन के विरुद्ध भी दंडात्मक कार्रवाई की संस्तुति की गई है इसी संबंध में और भी जांच करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी बिना कॉन्ट्रैक्ट के कैसे महाजन संचालन कर रहा था कंपनी के कार्य को इसी लापरवाही का नतीजा है कि जनपद चमोली की जघन्य घटना को अंजाम दिया गया जांच अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी जीने रिपोर्ट के आधार पर लोगों के 39 लोगों के बयान दर्ज कराई हादसे के लिए ज्वाइंट वेंचर फार्म को मुख्य जिम्मेदार बताया गया है नमामि गंगे कार्यक्रम को लेकर ज्वाइंट वेंचर के साथ अनुबंध को निरस्त किया गया जय भूषण मालिक कांट्रेक्टर पटियाला और मेमोरी कार्ड फीड एंड इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कोयंबटूर के अलावा भास्कर महाजन को दोषी माना गया है जांच अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर!
——————————————————-
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है
या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611
पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए