देश

हिमाचल एकता मंच द्वारा जिला मंडी के दुर्गम क्षेत्र लड़भड़ोल में किया गया हिमाचालो री शान राज्य पुरस्कार समारोह का आयोजन

रिपोर्ट दीप भारद्वाज हिमाचल

हिमाचल एकता मंच द्वारा जिला मंडी के दुर्गम क्षेत्र लड़भड़ोल के पंचायत भवन में किया गया हिमाचालो री शान राज्य पुरस्कार समारोह का आयोजन जिसमे विवेकानंद यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ एडमिशन डायरेक्टर अक्षय कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे । साथ ही समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश राणा मौजूद रहे । जानकारी देते हुए हिमाचल एकता मंच के चेयरमैन दीप लाल भारद्वाज ने बताया की हिमाचल एकता मंच जिले के साथ साथ प्रदेश में ही नही अपितु पूरे देश में इस तरह के कार्यक्रम कर रहा है । जिसमे की अभी कुछ दिन पहले ही लद्दाख प्रदेश में भी शान ए लद्दाख राज्य पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया है । जिसमे सभी विभाग से जुड़े उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मी समाज सेवी , महिला मंडल , युवक मंडल , पत्रकार , सामाजिक संस्था , अन्य सभी उत्कृष्ट कार्य करने बलि बिभुतियो को सम्मानित किया गया और आगे भी मंच सभी को सम्मानित करता रहेगा ।

जिससे आने वाली पीढ़ी को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले । इस कार्यक्रम के लिए बेटियां फाउंडेशन लाइट ऑफ नेशन का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडमिशन डायरेक्टर स्वामी विवेकानन्द यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ अक्षय कुमार उपस्थित रहे साथ ही बेटियां फाउंडेशन प्रदेश कॉर्डिनेटर पूजन भंडारी , प्रदेश उपाध्यक्ष बेटियां फाउंडेशन सुनीता राणा , ग्राम पंचायत प्रधान उपप्रधान वार्ड पंच शेर सिंह सहित कानूनगो , सहित अन्य विशेष अतिथि उपस्थित रहे । चेयरमैन दीप लाल भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम में , कुल्लू से उर्मिला दीपक , सुख राम सुखी , मंडी से मृदुला कपूर , हीना गुलेरिया, नित्तू ठाकुर , रमेश चंद भारद्वाज ,खुशबू शर्मा , महिला मंडल , सेल्फ हेल्फ ग्रुप , कांगड़ा से रजत कपूर , विजय , वरुण ,अंशु कटोच , हमीरपुर से बिमला राठौर , डॉक्टर पुनियाल , शिमला से संगीतकार प्रभु नेगी , शिल्पा शीटा , वंशिका , बिमला वर्मा ,बिलासपुर से मोना शर्मा इत्यादि को हिमाचल री शान अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611

Related Posts