चमोली

नंदप्रयाग-लगातार बंदरों ओर लंगूरों के आंतक से परेशान सेम नंदप्रयाग के ग्रामीण

सेम नंदप्रयाग
रिपोर्टर/ लोकेंद्र रावत

चमोली जनपद के नंदप्रयाग क्षेत्र के ग्रामीण बंदरों ओर लंगूरों के आंतक से बहुत परेशान होकर बद्रीनाथ वन प्रभाग के वनाधिकारी को पत्र देकर अवगत करवाया।जिसमें नंदप्रयाग क्षेत्र के अंतर्गत सेम,रामबोरी,मंगरोली,तेफना, मुनियाली गांवों में लोग भयभीत हैं।इस विषय में नंदप्रयाग रैज को अवगत करवाया। लिखित ओर मौखिक रूप में सूचित किया। विभाग द्वारा लगातार गस्त ओर पटाके जलाकर बंदरों ओर लंगूरों को भगाने का प्रयास किया जा रहा लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हो पा रही है।  अब जबकी त्रिस्‍तरीय चुनावो का माहौल है पर सभी इस पर चुप है किसी ने इस पर अभी तक कोई बात नही रखी विकास के नाम पर जंगली जानवरो का आंतक एक मुख्‍य मुद्दा है।  ग्रामीण क्षेत्रों में आते जाते खासकर बच्चों का स्कूल जाना भी बढ़ा दूसवार हो गया है। सेम वन पंचायत सरपंच रघुनाथ कंडेरी (मिन्टू )बताते हैं।कि कई बार स्थानीय लोगों ओर स्कूली बच्चों को भी बंदरो द्वारा हमला किया गया है। इस विषय पर गंभीरता से संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही की मांग उठाई है।जिससे इस समस्या से लोगों को निजात मिल सके।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

Related Posts