चमोली

जनपद के विकास खंड नंदा नगर के निकट ग्राम मोठा में पांडव लीला समापन के साथ पूजा अर्चन किया गया

आज पांडव नृत्य के तहत कार्यक्रम की रूपरेखा निम्न प्रकार से रहेगी ।
1- गांवभोज (1:30 तक)
2- बगडवाल नृत्य (2:00 बजे से प्रारंभ)
3- बगडवाल /पांडव पूजा / समापन (8:00 रात्रि तक)
यहां पर परंपरागत एवं रीति रिवाज के साथ पांडव नृत्य होती है,
कई दिनों से पांडव नृत्य धूमधाम से आयोजित किया गया है, गांव की खुशहाली और समृद्धि की कामना के साथ हर तीसरे वर्ष के माह नवंबर मैं परंपरा के अनुसार पांडव नृत्य का आयोजन होता है, जिसमें पांच भाई पांडव अवतरित होते हैं, साथ ही माता कुंती, द्रोपती ,अभिमन्यु ,हनुमान श्री कृष्ण आदि पांडव नृत्य की मुख्य पात्र के रूप में रहते हैं, इसके साथ अंतिम दिवस के रात्रि में बगड़वाल देवता भी अवतरित के साथ पूजा होती है, इसके अलावा अन्य देवी देवताओं का भी अहम भूमिका रहती है।
यहां पर गांव अपनी पुरानी विरासत को आज भी याद करते हैं, और रीति रिवाज के साथ धूमधाम से देवी/ देवता प्रकट होता है, और गांव में एकता का भाव रहता है, पांडव लीला के अध्यक्ष श्री बिलोक सिंह रावत श्री आनंद सिंह श्री दर्शन सिंह श्री रघुवीर सिंह श्री जगदीश सिंह श्री राम सिंह श्री पूरन सिंह श्री युद्धवीर सिंह श्री महिपाल सिंह श्री कमल सिंह श्री लखपत सिंह श्री मदन सिंह श्री नरेंद्र सिंह नेगी श्री भारत सिंह रावत श्री मनीष सिंह श्री जयवीर सिंह तथा महिला मंगल दल के अध्यक्ष श्रीमती लीला देवी श्रीमती अंजू देवी महैर श्रीमती पुष्पा देवी श्रीमती शोभा देवी श्रीमती रेखा देवी श्रीमती किरन देवी श्रीमती सरिता देवी कु0 सुमन रावत कु0 मोनिका मौजूद हैं ।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

Related Posts