आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोपेश्वर में सीनियर वर्ग एवं जूनियर वर्ग के अभिभावकों की गोष्ठी की गई,
रिपोर्ट लोकेन्द्र रावत गोपोश्वर
आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोपेश्वर।
आज 3 सितंबर2023 को अपने विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोपेश्वर में सीनियर वर्ग एवं जूनियर वर्ग के अभिभावकों की गोष्ठी की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में, श्रीमती अंजना असवाल जी (विद्यालय प्रबंधक) एवं प्रधानाचार्य श्री कमल सिंह रावत जी की गरिमामय उपस्थिति रही, कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।इसके पश्चात कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता हिंदी श्री श्रवण कुमार रावत जी द्वारा किया गया, कार्यक्रम में शैक्षणिक स्तर, नैतिक
विकास, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, गृह कार्य आदि प्रमुख बिंदुओं पर वार्ता की गई । बैठक में प्रवक्ता श्रीमान डिमरी जी, प्रवक्ता विजेंद्र रावत जी, सहायक अध्यापक चंद्रवाल जी सहायक अध्यापक बिष्ट जी, प्रवक्ता बहन साक्षी डिमरी जी आदि लोगों ने भी अपने विचार रखें । कार्यक्रम में 80 से अधिक अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति अंकित की l
————————————————– अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611 पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए https://www.facebook.com/Voicemountains