स्थानीय पुलिस होमगार्ड्स का मेडिकल चेकअप और राष्ट्र्रीय एकता अखंडताकी शपथ दिलाई गई
पोखरी चमोली – नीरज कंडारी की रिपोर्ट
आज श्रीमान पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड के आदेश के अनुपालन थाना पोखरी की स्थानीय पुलिस ,होमगार्ड्स का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर श्री सत्येंद्र कंडारी,और अन्य डॉक्टर अश्वनी,डॉक्टर आसिफ,डॉक्टर नेहा चौहान से मेडिकल चेकअप कराया गया और जिन कर्मियों को BP या अन्य शारीरिक समस्याये पाई गई उनको दवाइयां दिलाई गई तथा 10 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस/होमगार्ड और ग्राम प्रहरियों द्वारा राष्ट्रीय एकता, अखंडता, राष्ट्रीय धरोहर के हित में आमजन को अपने सुरक्षित मताधिकार का प्रयोग करने के अधिकार के संबंधित प्रावधानों को के बारे में जागरूक कर आम जन तक राष्ट्रीय हित में अपने सुरक्षित मताधिकार का प्रयोग करने की अपील कर शपथ दिलाई गयी।
ReplyForward
|