नंदप्रयाग नंदा नगर घाट रोड पर हुआ स्लाइडिंग लोग परेशान।

रिपोर्ट लोकेन्द्र रावत चमोली
नंदप्रयाग नंदा नगर घाट रोड पर हुआ स्लाइडिंग डेंजर जोन बन चुका है नंदप्रयाग पर रोड पर चट्टान टूटने से आया मलवा काफी समय आवाजाही मौके पर नहीं रही कोई मशीन जिससे लोगों को ही दिक्कत है लोग जान जोखिम में डालकर के कर रहे हैं आवाजाही ऊपर से गिर रहे हैं पत्थर लगातार नंदप्रयाग घाट रोड का है बदहाल फिर भी नहीं देखी जा रही है समस्या काफी जनता रही परेशान स्थानीय लोगों का कहना है कि मौके मशीन रहती तो लोग इस प्रकार से जोखिम डाल कर के नहीं करते आवाजाही वर्तमान में नंदप्रयाग घाट रोड का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है पर मौके पर आपदा की मशीन रही नहीं नाही विभाग कि भविष्य में और भी खतरा एक रोड पर वैसे भी बना हुआ है लापरवाही का आलम लगातार दिख रहा है