नंदप्रयाग घाट रोड पर बेधड़क घूम रहे है बिना परमिशन के ट्रैक्टर शिकायतकर्ता भगवती नौटियाल
घाट रोड पर बेधड़क के घूम रहे हैं अवैध ट्रैक्टर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है काफी समय से यहां पर ट्रैक्टरों का आना जाना है जबकि एरिया में ट्रैक्टर अलाउड नहीं है आरटीओ कंट्रा कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है नहीं पुलिस की कोई चेकिंग होती हैकिस की परमिशन चाहिए ट्रैक्टर जनपद चमोली में पहुंच गए अपने आप में जांच का विषय लापरवाह जनपद चमोली आरटीओ कार्यालय मूकदर्शक बन रहे हैं तमाम पुलिस चौकी या क्योंकि इन्हीं रास्तों से गुजरते हुए घाट क्षेत्र में करीबन 8 से 10 ट्रैक्टर होने की आशंका
पर ट्रैक्टर कांडाई सेमा खर गोली मंगरौली बजबगड भेटी रोड पर ट्रैक्टर काफी समय से काम कर रहे हैं लोडिंग काम हो रहा है और ठेकेदार की मनमानी इस प्रकार से है वही पीएमजीएसवाई केरोरो और पी डब्ड इन दोनों पर कर रहे हैं काम प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान
भगवती नौटियाल द्वारा कई बार इन लोगों को रोका गया जानकारी जुटाई गई परंतु इनकी अपनी इतनी मनमानी है कि स्थानीय लोगों को धमकाया जाता है कि हमारी मन मर्जी हम कुछ भी करें दूसरी और आरटीओ कार्यालय का कोई भी कर्मचारी आ करके इस गतिविधि को दिखता नहीं है किस की परमिशन चल रहे हैं चमोली जनपद पर ट्रैक्टर यह प्रशासन की लापरवाही है या अनदेखी प्रशासन संज्ञान ले