जल संस्थान कर्णप्रयाग के कर्मचारियों द्वारा अपने काम में बरती जा रही लापरवाही और स्थानीय व्यक्तियों के साथ की जारी बदतमीजी
रिपोर्ट लोकेन्द्र रावत चमोली
जनपद चमोली में नगरपालिका विकासखंड कर्ण प्रयाग में नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत जल संस्थान के कर्मचारी द्वारा लापरवाही के साथ स्थानीय व्यक्ति के साथ की जा रही है बदतमीजी वह धक्का-मुक्की हाथापाई इस वीडियो में देखा जा सकता है बता दें कि नगरपालिका अंतर्गत के अंतर्गत कई घरों में काफी दिनों से पानी नहीं आ रहा था जिस एवज में स्थानीय निवासी द्वारा कर्ण प्रयाग जल संस्थान! कार्यालय में सूचना अवगत कराया था कि उनके क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है उनके घर में लगभग 1 हफ्ते से काफी दिनों से कनेक्शन खराब हो रखा है पानी का नल ठीक करवा दें परंतु उनके द्वारा लापरवाही इस प्रकार से है कि चार-पांच दिन से कोई भी नल ठीक करने का कार्य नहीं किया गया जिससे उनके घरों पानी नहीं आ रहा था जब स्थानीय व्यक्ति ने सूझबूझ के साथ समझाने का प्रयास किया तो उन्हीं के साथ कर दी बदतमीजी लापरवाही इस प्रकार से कि खुद ही कर्मचारी फील्ड में नहीं हैं नाही नल ठीक करने का कार्य किया जा रहा है परंतु शिकायतकर्ता द्वारा लगातार निवेदन किया गया फिर भी कार्य नहीं किया गया इन कर्मचारियों की ड्यूटी क्या है किस प्रकार से विभागीय कर्मचारी लापरवाही करते हैं करते हैं जब स्थानीय व्यक्ति ने जेई को रोका और इस एवज में जानकारी जाननी चाहिए उनके द्वारा ही पहले उन्हें गुमराह रखा किया और कुछ ना बोलते हुए उन्हीं का वीडियो बनाने करने लगे परंतु कर्मचारी की ड्यूटी क्या थी उनका दायित्व क्या था किस प्रकार से कार्य करते हैं वीडियो में दिख रहा है जेई साहब के समक्ष ही उनके फिटर द्वारा स्थानीय व्यक्ति पर हाथापाई और मारपीट की गई इस एवज में देखा जा सकता है कि सामने बाइक पर जेई स्वयं बैठे हैं कोई जवाब नहीं दे रहे हैं अपनी जवाबदारी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं वह खुद ही वीडियो बना रहे हैं परंतु अपनी लापरवाही छुपाने का प्रयास करते हुए स्थानीय व्यक्ति व शिकायत करता को ही धमकाया दिया गया यह लापरवाही है विकासखंड कर्णप्रयाग के नगर पालिका क्षेत्र कर्णप्रयाग में जल संस्थान के जेई और कर्मचारी द्वारा जल संस्थान के किया जा रहा है
दुर्व्यवहार पर क्या कार्रवाई होगी इसमें संज्ञान लिया गया परंतु अभी तक उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई जबकि इतने दिनों से उनका कहना है कि लाइट नहीं थी जबकि विभाग के पास है जनरेटर उपलब्ध है उसके बावजूद उसको चलाया नहीं जा रहा है क्यों इस प्रकार की लापरवाही जिन लोगों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट कर रही है इन्हीं के टैक्स के पैसे से उनको तनख्वाह मिलती है और उन्हीं टैक्सपेयर को धमकाया जा रहा है और बदसलूकी की जा रही है जल संस्थान कर्णप्रयाग जनपद चमोली का मामला है वहीं इस मामले में विभाग को संज्ञान दिया गया है इस प्रकार की लापरवाही में कौन सी कार्रवाई होती है
——————————————————–
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है
या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611
पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए