गोपेश्वर-सयम जन कल्याण समिति गोपेश्वर चमोली द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित।

रिपोर्ट – लोकेंद्र रावत
सयम जन कल्याण समिति गोपेश्वर चमोली द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के अवसर पर योग कार्यक्रम आयोजित किया गया, योगा ट्रेनर श्रीमती ममिता भंडारी द्वारा योगाभ्यास कराया गया, साथ साथ ही इन योगों से मनुष्य किन- किन बीमारियों से दूर रह सकता है उसकी जानकारी दी गयी, कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री राकेश गैरोला जी निदेशक सुबोध प्रेम विद्या मंदिर द्वारा बताया कि आजकल की भागदौड भरी जिन्दगी मे मनुष्य खुद की सेहत पर ध्यान नहीं दे रहा है जिस कारण वो शारीरिक और मानसिक रूप से बीमार पड़ रहा है, स्वस्थ शरीर और मन के लिए जितना जरूरी अच्छा खान-पान है उतना ही जरूरी मेडिटेशन है, कार्यक्रम मे सयम जन कल्याण समिति से सचिव श्रीमती लक्ष्मी देवी, बाल कल्याण समिति से श्रीमती ममता भट्ट , भारत ज्ञान विज्ञान समिति चमोली अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा किमोठी, श्री नरेंद्र सिंह जी वालियनटियर नेहरू युवा केन्द्र, रूचि मेवाल, पूजा रावत, पिंकी रावत, अंजलि , विजय कुकरेती, संगीता किमोठी आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन सयम जन कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री ललित मोहन किमोठी द्वारा किया गया,