गोपेश्वर- रूद्रेश रामलीला का आयोजन अक्टूबर माह होगा।

रिपोर्टर// लोकेन्द्र रावत
रूद्रेश रामलीला का आयोजन अक्टूबर माह में आयोजित की जायेगी। आज गोपेश्वर गाँव की मुख्य बैठक रूद्रेश रामलीला मण्डली के अध्यक्ष श्री बदरी प्रसाद भट् की अध्यक्षता में सम्पन की गयी। संरक्षक श्री शान्ति प्रसाद भट् जी ने कहा यह रामलीला गोपेश्वर गाँव की ही नही बल्कि पूरे गोपेश्वर की सबसे पुरानी आयोजित की जाने वाली रामलीला है। जो 2018 के बाद इस वर्ष की जा रही है। जिसमें सभी गोपेश्वर गाँव के लोगों में बडा़ उत्साह है। हारमोनियम मास्टर के रुप में सूरज गोथवाल जी को सर्व सहमति से नियुक्त किया गया। जो काफी मसहूर हारमोनियम मास्टर है। यह रामलीला का आयोजन रुद्रेश रामलीला मैदान गोपेश्वर गाँव में आयोजित होगी।