चमोली

चमोली- नंदानगर घाट मे मिनी शराब की दुकान के विरोध मे बाहरवें दिन भी धरना जारी।

रिपोर्ट  लोकेन्‍द्र रावत चमोली

आज दि0 01/07/2024 को नोना बनाला खड़गोली महिला मंगल दल की ओर से किया जा रहा है आंदोलन निकट कांडईपुल बाजार गाव के समीप शराब की दुकान खोलने का महिलाएं कर रही विरोध महिलाओं का कहना है कि निकटतम क्षेत्र में शराब का ठेका नजदीक होने के कारण स्कूली में छात्रों पर इसका प्रभाव पड़ेगा वहीं ग्रामीण महिलाएं बाजार नहीं जा पा रही है आए दिन यहां पर झगड़ा होते जा रहा है परंतु प्रशासन मौन बना हुआ है वही जब भी आबकारी विभाग से संबंधित विषय में जानकारी हेतु वार्ता की जाती है तो आबकारी विभाग लगातार टालमटोल कर रहा है ग्रामीण 12 दिनों से लगातार धरने पर बैठे हुए हैं परंतु प्रशासन की ओर से अभी कोई भी संतुष्ट जवाब नहीं मिला है महिला मंगल दाल के द्वारा जिला अधिकारी के समक्ष भी शराब के ठेके को शिफ्ट करने के लिए निवेदन किया गया है परंतु वहा से भी कार्यवाही नहीं हुयी है महिला मंगल दल अध्यक्ष खड़गोली व बनाला के द्वारा बताया गया कि अगर शराब की दुकान यहाँ से नहीं हटायी गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा इस मौके पर ग्राम पंचायत खडगोली व बनाला की महिलाएं मौजूद रही। धरना प्रदर्शन बाहरवें दिन भी जारी रहा।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611

Related Posts