आईटीआई बेतालघाट परिसर में रोजगार मेला संपन्न, 45 महिला पुरुषों का चयन!
रिपोर्ट तारा भंडारी बेतालघाट
राजकीय आईटीआई बेतालघाट में दिनांक 26 जुलाई 2023 को रोजगार मेला संपन्न हुआ,
इसमें टाटा मोटर्स के अधिकारियों के द्वारा लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार लिया गया मेले में 160 महिला पुरुषों ने ऑफलाइन एवं ऑनलाइन आवेदन किया बारिश के कारण बहुत से अभ्यर्थी इस मेले में आने से वंचित रह गए इसलिए उन्होंने ऑनलाइन अपने आवेदन पत्र को संस्थान में भेजा संपन्न मेला संपन्न होने के बाद 45 महिला पुरुषों का चयन टाटा मोटर्स पंतनगर कंपनी हेतु हुआ मेले में सहायक निदेशक आर एस मर्तोलिया प्रभारी प्रधानाचार्य आर. पी. पांडे, पंकज नैनवाल, कमल पाठक, दीपक चंद्र, योगेश भट्ट, हरीश मिश्रा, हरि प्रकाश, राजेंद्र प्रसाद, नवीन सिंह, व संस्थान के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे टाटा मोटर्स की ओर से खीम सिंह जलाल एवं राकेश सिंह उपस्थित रहे
क्षेत्रीय जनता ने प्रभारी प्रधानाचार्य एवं अनुदेशक आर. पी. पांडे का विशेष सहयोग एवं धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा प्रत्येक वर्ष में रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है एवं हमारे क्षेत्र के बेरोजगार महिला पुरुषो को आईटीआई बेतालघाट परिसर से रोजगार मिल जाता है।
——————————————————–
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है
या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611
पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए