अल्‍मोडा नैनीताल

नकुवा बुबु की स्तुति के साथ हुवा बेतालघाट महोत्सव की शुरुवात

नकुवा बुबु की स्तुति के साथ हुवा बेतालघाट महोत्सव की शुरुवात

केंद्रीय मन्त्री अजय भट्ट तथा नैनीताल विधायक सरिता आर्य ने किया मेले का उद्घाटन

महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा पहन कर निकाली कलश यात्रा।

लोकगायक जितेंद्र तोमक्याल व रमेश बाबू गोस्वामी के गानों पर लोगों ने लगाए ठुमके

बेतालघाट- बेतालघाट में तीन दिवसीय बेतालघाट महोत्सव की बेतालेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर विधि विधान से शुरुआत हुई। नैनीताल विधायक सरिता आर्य की अध्यक्षता में महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा पहन कर बाजार क्षेत्र में कलश यात्रा निकाली। जिसके बाद मिनी स्टेडियम बेतालघाट में कलश स्थापित किया गया।

इस दौरान केंद्रीय रक्षा एवं राज्य मन्त्री अजय भट्ट, नैनीताल विधायक सरिता आर्य तथा जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने मेले का शुभारम्भ किया गया। जिसमे नकुवा बुबु की स्तुति के साथ बेतालघाट महोत्सव की शुरुआत की गई। वहीं सांसद अजय भट्ट द्वारा नकुवा बुबु की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर विधिविधान से मेले का शुभारम्भ किया गया। धुरी फाउंडेशन व बेतालेश्वर विकास समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट व विशिष्ट अतिथियों का फूल मालाओं व स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया।

इस दौरान मेले में झूले, ऊंट की सवारी और हाउंटेड हाउस आकर्षण का केंद्र रहा। दूर दराज से ग्रामीण मेले का लुफ़्त उठाने मिनी स्टेडियम बेतालघाट में पहुंचे साथ ही लोगों ने मेला परिसर से जम कर खरीददारी की। इसी के साथ कलाकारों ने सुंदर प्रस्तुतियां दी। इसी के साथ लोकल कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। साथ ही लोक कलाकारों की सुंदर प्रस्तुतियों पर लोग जमकर थिरके। उत्तराखंड लोक गायक रमेश बाबू गोस्वामी व जितेंद्र तोमक्याल के गानों पर लोगों ने जमकर ठुमके लगाए। जिसमे हाथ पैरली घड़ी ला, खुट पैरली सैंडिला, जब आली दगड मेरो पहाड़ा, घुमली म्यर जिला पिथौरागढा गाने में महिलाओं द्वारा जम कर ठुमके लागये गए।

वहीं बेतालघाट थानाध्यक्ष मनोज नयाल पुलिस टीम के साथ महोत्सव के चलते मिनी स्टेडियम व बाजार क्षेत्र में व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने में जुटी रही।

कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र हाल्सी ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन 10 जून को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश प्रभारी एआईसीसी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, जिलाध्यक्ष राहुल छीमवाल, पूर्व विधायक संजीव आर्या, विधायक सुमित हृदयेश, राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सतीश नैनवाल, ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉ हरीश बिष्ट, पूर्व सलाहकार सीएम हरिपाल रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामनगर संजय नेगी व सदस्य एआईसीसी ईश्वर रावत कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

इस दौरान कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, रानीखेत विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल, सुरेन्द्र हाल्सी, ब्लॉक प्रमुख आनंदी बधानी, हेम आर्य, जिला पंचायत सदस्य मंजू आर्य, मेला अध्यक्ष रमेश तिवारी, सचिव तारा भंडारी, प्रताप बोहरा, नन्द किशोर आर्य, इत्यादि मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *