Health अल्‍मोडा

राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत अभियान सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई परिचर्चा एवम रैली

राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान के ततावधान में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत अभियान सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई परिचर्चा एवम रैली : शराब उन्मूलन रहा केंद्र में

नशा मुक्त भारत अभियान सप्ताह के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान में माननीय प्राचार्य प्रो सीमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवम डॉ केतकी तारा कुमैय्यां, नोडल अधिकारी नशा विरोधी प्रकोष्ठ के नेतृत्व में नशे की समस्या के उन्मूलन हेतु ग्राम दनपों में रैली एवम परिचर्चा आयोजित की गई ।इस कार्यक्रम की पृष्ठभूमि डॉ केतकी द्वारा सभी को बताई गई को किस प्रकार देवभूमि उत्तराखंड का हर दूसरा युवा नशे का दंश सह रहा है और कैसे तिंचारी माई जैसी जागरूक महिलाओं ने ही जब कमान सम्हाली तब शराबबंदी आंदोलन को एक नई दिशा मिल पाई ।

यहा अवगत कराना चाहेंगे कि भत्रोजखान की यह दुष्कर स्तिथि इस कारण से बनी है क्युकी वह दो जिलों के मध्य बसा है । छोटा क्षेत्र होने के कारण शराब की दुकानें बसासत वाले क्षेत्र में स्थित है जिस कारण शराब की आसान उपलब्धता होने के कारण महिलाओं के घर के पुरुष निरंकुश होकर इसका सेवन कर रहे है। यही नहीं इस कारण न केवल परिवारिक क्लेश एवम विघटन बड़ रहा है वही कई महिलाएं इसके कारण घरेलू हिंसा का भी शिकार हो रही है । स्तिथियां इतनी विकट हो चुकीं है कि पुरुष अपनी पत्नी के जेवर बेचने के अलावा घर के बर्तन इत्यादि भी बाजार में शराब पाने के लिए बेच दे रहे है ।

इसलिए हमारा मंतव्य यही रहा कि यदि आपसी समझौते से यह मदिराकेंद्र कुछ दूरी पर स्थापित कर दिए जाए तो महिलाओं की एवम उनके परिवारों को स्तिथियों में सुधार लाया जा सकता हैं तथा पलायन,घरेलू हिंसा, परिवारिक क्लेश पर भी अंकुश लगाया जा सकता है।

कई घरों में कच्ची शराब का भी निर्माण एवम आसान सेवन भी किया जा रहा है जो कि एक और गंभीर मुद्दा है जिसे महिलाओं ने एकमत से स्वीकारा । घर में तंबाकू के पौधों की उपज से भी नशे की महामारी फैल रही है जिसको नष्ट करना अति आवश्यक है।

तब मुख्य वक्ता के रूप में सरपंच श्रीमती रेनू देवी ने बताया की उनकी सबसे बड़ी क्षेत्रीय समस्या शराब का सेवन है जिसके विरोध में उन्होंने भत्रोंजखान क्षेत्र में धरना प्रदर्शन भी किया तथा शासन प्रशासन से भी कड़ी करवाई करने को गुहार लगाई।
इसी के साथ उन्होंने अवगत कराया की यदि भांग की खेती को नष्ट करने की बात करते है तो ग्रामवासी अपने स्वामित्व का खेत होने के कारण उन्हें सिरे से नाकार दे रहे है और किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप पसंद नही करते।
इसी दौरान युवा वर्ग का प्रतिनिधित्व करते पूर्व छात्र संघ पदाधिकारी प्रकाश चंद्र एवम विशाल भारती, आंचल करगेती,मनीषा ,शीतल असवाल, रवीना कराकोटि, मनीषा द्वारा सभी लोगों से आह्वाहन कराया गया की वे इस नशा मुक्ति मुहिम से जुड़े ,चाहे पुरुष हो या महिला उन्हें अपने इच्छाशक्ति को मजबूत बनाना होगा। इस दौरान सरपंच श्रीमती रेनू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कुसुम, जानकी, माया देवी, पुष्पा देवी, सावित्री देवी ,खष्टी देवी ,समेत दर्जन भर महिलाएं शामिल हुई ।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611

Related Posts