पौडी

पौडी -पोखडा मे क्रिकेट महोत्‍सव 2024-25 का शानदार आयोजन ।

पौडी ऐकेश्‍वर विकास खण्‍ड

रिपोर्ट दरवान सिंह नेगी

जय माँ नंदा देवी महिला   क्रिकेट टूर्नामेंट 10 जून से महिला मंगलदल युवक मंगल दल एवं समस्त ग्राम सभा बीणा गाड़  द्वारा पोखड़ा के एतिहसिक मेदान में प्रारंभ किया गया जिसके मुख्य संयोजक सुनील सोनू रावत ओर मन्दीप रावत मन्दू (फौजी भाई) थे पहली बार महिला क्रिकेट

टूर्नामेंट में 18 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमे विरोखाल बलॉक की टीम थापला ओर पोखड़ा बलॉक की टीम देवशाल क्लब बीणा गाड़ के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया  थापला महिला क्रिकेट टीम ने यह टुर्नामेंट जीता । उसके ततपस्चात 16 जून से पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें 36 टीमों ने प्रतिभाग किया  जिसमें एकेस्वर ब्लॉक की टीम संगलाकोटी ओर पोखड़ा बलॉक की टीम जजेडी के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया संगलाकोटी विजेता रही और जाजेडी उपविजेता रही। जो की 26 जून 2024 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट ओर पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल एक साथ 26 जून  को समाप्त हुवा इस सफल सनचालन मे सुनील सोनू रावत मन्दीप रावत देवेन्द्र रावत कुलदीप रावत गोविंद सिंह रावत राजपाल रावत महेंद्र रावत गौरव जोशी मेहरबान नेगी और देवभूमी स्पोट्र्स महाकोथिग फाऊंडेशन सचीव श्री दरवान सिंह रावत जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा क्षेत्र मे पहली बार इस तरह का टुर्नामेंट होने से लोगो मे उत्‍साह रहा वही युवा वर्ग को अपने ही क्षेत्र मे अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिला।  पहाडो मे प्रतिभाओ की कमी नही है पर उन्‍हे वही पर मौका मिले तो वह निखर कर देश का प्रतिनिधित्‍व कर सकते है।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611

Related Posts