रिखणीखाल -राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारी में एक महिने से ताला कयों?
रिपोर्ट प्रभुपाल सिंह रावत
रिखणीखाल प्रखंड के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारी में एकमहीने से ताला लटका हुआ है।यहाँ आज वृद्धा पत्नी स्वर्गीय कीरत सिंह नेगी(कीर्ति लाला)अपने पुत्र रामपाल के साथ हाथ पकड़कर इस अस्पताल की तरफ गयी लेकिन वहां देखा तो ताला लगा मिला।वहीं से वापस बंगाली डाक्टर के पास आये।यहाँ पर जो कर्मचारी नियुक्त था। वह अन्य जगह भेजा है।
अभी हाल में वहीं पर एक ए एन एम आयी थी,वह भी अपना बोरिया-बिस्तर उठाकर दूसरी जगह गाडियू पुल रह रही है,जबकि उसका कार्य क्षेत्र द्वारी है।वह भी अपनी मनमर्जी से द्वारी से। चली गई है।
अब ऐसे में क्या होगा इस क्षेत्र के बीस पच्चीस गावों का,जो कोई यहाँ पूछने वाला नहीं है।आजकल इस मानसून सीजन में कयी बीमारियाँ चल रही हैं।
लोग कहते आ रहे हैं कि घोषणाएं, पोस्टर, विज्ञापन आदि तो खूब छ्प रहे हैं लेकिन स्थिति उसके विपरीत है।