दीनदयाल राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत “मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव” का कल्जीखाल बाजार में शुभारंभ

रिपोर्ट विक्रम पटवाल, कल्जीखाल
आज कल्जीखाल बाजार में दीनदयाल राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत कल्जीखाल ब्लॉक के कनिष्क उप प्रमुख श्री अर्जुन सिंह पटवाल एवं सहायक खण्ड विकास अधिकारी श्री सुरेश शाह नें ” मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव ” का शुभारंभ किया
महिला समूहों को विपणन के समुचित अवसर उपलब्ध कराने के लिए यह योजना बनाई गई है
आज कल्जीखाल बाजार में आजीविका महिला समूह द्वारा विभिन्न प्रकार के पहाड़ी उत्पादों का स्टाल लगाकर पहाड़ी उत्पादों को बेचा गया
आसपास के ग्रामीणों नें भी इसमें दिलचस्पी दिखाई और महिला समूहों से पहाड़ी उत्पादों को खरीदा
इसमें विभिन्न प्रकार की पहाड़ी दाल, पहाड़ी चावल, मंडुवे का आटा, झंगोरा,जख्या, आदि उत्पादों की बिक्री की गई एवं आंवला, अलवेरा, माल्टा, बुरांस आदि के जूस की भी बिक्री की गई
महिला समूहों को इससे अच्छा प्रोत्साहन भी मिला और उन्होंने कहा कि अब महिने में 10 या 15 दिन वो इसी प्रकार से स्टौल लगाएंगे जिससे लोगों को शुद्ध और्गैनिक उत्पाद मिल सके
आज उदघाटन समारोह में कल्जीखाल ब्लॉक उप प्रमुख श्री अर्जुन सिंह पटवाल, सहायक खण्ड विकास अधिकारी श्री सुरेश शाह, प्रधान बणिंयागांव श्री मनोज जुगरान, सुतर गाँव प्रधान श्री सुनील, पूल्यासू के विनोद, मुण्डनेश्वर के दीपक खर्कवाल, ब्लॉक कोडिनेटर श्री अजय थपलियाल, Lc आजीविका श्रीमती सविता मंजेडा,लक्ष्य की श्रीमती मोहिनी, एन आर एल एम की रिंकी, मनीष कुमार आदि उपस्थित रहे