चमोली -नगर पंचायत का दर्जा मिला नंदा नगर को*
रिपोर्ट कमलेश पुरोहित चमोली
नंदा नगर बाजर को नगर पंचायत का दर्जा मिलने से सुधरेगी बाजर की के आसपास की गंदगी कि स्थिति क्षेत्रीय जनता में खुशी का माहौल लंबे समय से क्षेत्रीय जनता कि मांग थी कि जिससे बाजर हर तरफ गंदगी कीचड़ नाले जेसी समस्याओं से मुक्ति मिल सके बहुत जल्द नई नगर पंचायत का गठन किया जाएगा जिससे क्षेत्र कि स्थिति में सुधार आएगा
नंदा नगर में बहुत सारे धार्मिक और पर्यटन स्थल है जिनका मुख्य मार्ग नंदा नगर से होकर जाता है प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रमणी नंदा राज जात क्षेत्र नंदा देवी मंदिर विकासखंड के साथ स्थानीय बाजार भी सम्मिलित है जिससे बहुत से गांवों का सीधा संपर्क नन्दा नगर से है
इस मौके पर विकास खण्ड नन्दा नगर कि प्रमुख व अन्य जन प्रतिनिधि ने सरकार का धन्यबाद किया