चमोली

नन्दप्रयाग-गौरव पुरोहित को मिला बेस्ट ट्रेनर का आवार्ड

रिपोर्ट  कमेलश पुरोहित

नन्दप्रयाग । राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नन्दप्रयाग में अध्यनरत छात्रो को गौरव पुरोहित शिक्षक/प्रशिक्षक जी.आई.सी.नंदप्रयाग .चमोली उत्तराखंड यात्रा पर्यटन एवं आतिथ्य।संस्था विजन इंडिया के पदाधिकारीयों द्वारा बेस्ट व्यावसायिक ट्रेनर अवार्ड से सम्मानित किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज नन्दप्रयाग में छात्रो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कक्षा 9 से कक्षा 11 तक की 250 से अधिक छात्राओं को रोजगार की शिक्षा दी जा रही है जिसमें गत 3 वर्षों से की ट्रेनिंग दे रहे हैं। ट्रेनर गौरव पुरोहित ने कहा कि वर्तमान समय में स्कूली शिक्षा के साथ-साथ सभी बच्चों को व्यवसायिक शिक्षा देना भी अति-आवश्यक है जिससे बच्चे का भविष्य सुरक्षित हो सके। गौरव पुरोहित शिक्षक/प्रशिक्षक जी.आई.सी.नंदप्रयाग .चमोली उत्तराखंड यात्रा पर्यटन एवं आतिथ्य।को संस्था द्वारा देहरादून आयोजित कार्यक्रम में उनके प्रशिक्षण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु बेस्ट ट्रेनर-2023 के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

वही व्यवसायिक क्षेत्र इस प्रकर के रोज़गार शिक्षा का लाभ मिलता है जिसमें विद्यालय में प्रशिक्षण से उद्यमिता विकास हेतु सहायता होती है जिसे कहीं ना कहीं छात्रों में नवीनता आती है समय अनुकूल गतिविधि में बदलते रहती है गौरव पुरोहित बताते हैं कि वर्तमान में शिक्षा प्रणाली में नवीनता के साथ कार्य हो रहा है जिसमें की नवाचारी शिक्षा के साथ-साथ अनेक सुधार हो रहे हैं नई शिक्षा प्रणाली लागू होने के साथ कई सुधार सरकार द्वारा किए जा रहे हैं जिसमें विशेष तौर पर व्यावसायिक शिक्षा का पाठ्यक्रम में सम्मिलित होना छात्र-छात्राएं मूल्य पर शिक्षा के माध्यम से अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं

गौरव पुरोहित सौम्या स्वभावी व्यक्ति हैं उनका कहना है कि सरकार की यह योजना काफी सकारात्मक प्रयास लेकर आई है सही दिशा सही निर्देश से सकारात्मक प्रयास होने की दिशा में छात्र अपने भविष्य को संभाल सकते हैं गौरव पुरोहित बताते हैं कि जहां भविष्य में छात्र-छात्राएं टूरिज्म के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं उसके लिए व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम में नई रुचि प्रदान करेगी वह स्वरोजगार के प्रति जागरूक रखने के लिए महत्वपूर्ण योगदान होगा

गौरव पुरोहित को पुरस्कार मिलने से क्षेत्र में काफी खुशी का माहौल है क्षेत्र के जनप्रतिनिधि बताते हैं कि गौरव मिलनसार व बहुत अच्छे व्यक्तित्व के व्यक्ति हैं सौम्या स्वभावी व्यक्ति हैं जिससे छात्र छात्राएं उन्हें काफी पसंद करते हैं विद्यालय के छात्र बताते हैं कि अध्यापक गौरव का कौशल व्यावसायिक शिक्षण में काफी अच्छा है जिससे छात्रों में काफी अच्छी रुचि बनी रहती है गौरव पुरोहित ग्राम सेकोट के निवासी हैं वर्तमान में गोपेश्वर में निवास करते हैं

पहाड से जुडी अन्‍य खबरो को देखे

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  9811943221

Related Posts