चमोली

गोपेश्वर इंजीनियरिंग कॉलेज मे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में संगोष्टी का आयोजन

रिपोर्ट लोकेन्‍द्र रावत चमोली

दिनांक 07 मार्च 2024 को प्रौधोगिकी संस्थान, गोपेश्वर में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के सुभावसर पर दोपहर 12 बजे संस्थान के सभागार में विकसित भारत में महिलाओं की भूमिका विषय पर एक संगोष्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में आमंत्रित विशिष्ट अतिथि इंग्लैंड में भारतीय मूल की निवासी डॉ0 मधुलिका भाटिया, जो इंग्लैंड में एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत है, ने ऑनलाइन माध्यम से बताया कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नही है। आज महिलाएं कठिन संघर्ष करते हुए अपने परिवार के साथ-साथ देश के विकास और अर्थव्यवस्था में अपना बहुमूल्य योगदान दे रही है। इस संगोष्टी में विशेष आमंत्रित शोध क्षेत्र से शोधकर्ता एवं उधमी श्रीमती शिखा अग्रवाल और क्राइस्ट अकादमी, गोपेश्वर से आमंत्रित अध्यापिका श्रीमती संगीता बिष्ट और पीस पब्लिक स्कूल, गोपेश्वर से आमंत्रित अध्यापिका श्रीमती शशि देवली इत्यादि सम्मिलित हुए। संस्थान के महिला शिक्षकों, महिला कर्मचारी एवं छात्राओ ने भी इस संगोष्टी में बढ़कर चढ़कर प्रतिभाग किया। संस्थान की संयोजिका श्रीमती मोनिका बर्थवाल ने बताया की संस्थान के छात्राओ के मध्य स्पीच कंपटीशन, पोस्टर मेकिंग कंपटीशन का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो0 अमित अग्रवाल जी ने सभी महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर शुभकामनाए दी। उन्होंने विकसित भारत में महिलाओं की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किये और बताया कि विश्व मे रोजगार एवं उधमिता के क्षेत्र में भारतीय महिलाएं का 37 प्रतिशत योगदान है जिसको बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने देश की महिला राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु एवं प्रदेश की प्रथम महिला मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी से सभी महिलाओं को प्रेरणा लेने को कहा। इस अवसर पर संस्थान की सभी शिक्षिकायें कु0 यशवी चंदोला, श्रीमती मीनू चिनवान, कु0 नीलम, कु0 दीपशिखा, कु0 मानसी, कु0 मनीषा, कु0 प्रियंका, श्रीमती पूनम नौटियाल, कु0 निधि इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्थान की छात्रा कु0 प्रतिभा कंवासी, और छात्र अभिषेक प्रसाद ने किया। इस अवसर पर संस्थान की लगभग 40 छात्रायें उपस्थित थी।

पहाड से जुडी अन्‍य खबरो को देखे

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  9811943221

Related Posts