चमोली- चारधाम मार्ग पर जंगलो मे आग, पिरुल लाओ पैसे पाओ योजना धरातल पर नही क्यों?
रिपोर्ट कमलेश पुरोहित
खबर चमोली से चार धाम मार्ग के जंगलों में लगी आग आसपास बना है धुवा धुवा एक गर्मी से हाल बेहाल वही अब जंगलों में कारण पर्यावरण दूषित हो गया है आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में काफी धुंधध फैल गया है जिससे कामकाज नहीं हो पा रहा है सांस लेने में दिक्कत हो रही है यात्रा पड़ाव पर भी डर बना है कि कहीं आग लगने के कारण पत्थर न गिर जाए जगह-जगह आग लगने से यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वन विभाग के द्वारा लगातार आग न लगाने के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं इसका कुछ असर दिख नहीं रहा उत्तराखंड में पहले भी लगातार आज के कारण काफी वन संपदा को नुकसान पहुंचा है वहीं नंदप्रयाग रेंज के आसपास के जंगलों में भी रात भर लगी रही आग।
नही लुभा पा रही सरकारी योजना रुपये पिरुल लाओ पैसा पाओ उत्तराखण्ंड सरकार द्वारा योजना बनाई गई थी की आग मुख्य कारण जंगलो मे चीड के पेड है जिसके पत्ते जो पिरुल के रुप मे जंगलो मे फेल रहे है और उसमे आग एकदम लगती है । तो सरकार द्वारा पिरुल 50 रुपये प्रति किलो से खरीदने की योजना बनाई गई पर वह अभी तक धरातल पर नही उतरी लोगो को यही नही पता कहां बेचना है यदि ऐसा होता तो अभी तक गांव मे महिला समुहो द्वारा इसपर कार्य शुरु हो जाता पर लोगो से बात करने पर पता चला की कहां ले जा कर बेचना कौन खरीद रहा कुछ पता नही। ऐसा लगता सरकारी कार्यक्रम व्यवस्था के रुप मे किए तो जाते है बोले तो जाते है पर धरातल पर जीरो हो जाते है चमोली के अलावा पौडी और अन्य जगहो से अभी भी आगे की जंगलो मे धटनाऐ लगातार आ रही है।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 9811943221