चमोली

जोशीमठ- जातिसूचक शब्‍द प्रयोग करने पर गांव मे रोष दाषियों पर कार्यवाही की मांग।

रिपोर्ट लोकेन्‍द्र रावत

बडी दुःख की बात है उत्तखण्ड के जोशीमठ ब्लाक के सुभई गाँव अनु0 जाति जनजाति के लोगो के साथ ग्राम पंचायत की बैठक बुलाकर , जातिसूचक शब्दों के साथ साथ , वर्ण के आधार पर काम करने के आदेश जारी किया गया ।तथा कार्य न करने पर अनु0 जाति, जनजाति के लोगो को दंडित किया जायेगा एंव ओर गाँव से मार मार कर भगाया जायेगा । समृद्ध भारत प्रदेश अध्यक्ष हरि राम समस्त शासन प्रशासन से अपील करता हूँ । आज भारत मे 75वे साल आजादी का अमृत काल देश मना रहा है ।ओर अनु0जाति जनजाति की यह दसा है तो इसपर शासन संज्ञान लेकर तुरंत ऐट्रोसिटी एक्ट तहत गिरफतारी की जाय वर्ना समृद्ध भारत अपने समाज के साथ एक बडा आन्दोलन के साथ अनिश्चित कालीन धरने पर जिला मुख्यालय मे बैठने पर वाध्य हो जायेगे ।

अतः शासन प्रशासन से अनुरोध है कि जल्दी से जल्दी सुभई गाँव की स्थिति को देखते हुऐ कार्यवाही की जाय । वर्ना उत्तराख्ण्ड का पिछडा समाज एकत्रित  होकर पूरे प्रदेश मे आन्दोलनओर धरने पर बैठ जायेगे ।

Related Posts