चमोली

नंदप्रयाग-द्वारी माता ने किया संगम स्नान रिद्धि सिद्धि और क्षेत्रीय सुख समृद्धि का दिया आशीर्वाद !

रिपोर्ट  कमलेश पुरोहित

द्वारी माता ने किया संगम स्नान रिद्धि सिद्धि और क्षेत्रीय सुख समृद्धि का दिया आशीर्वाद पहुची कांडईपुल बाजर

माणखी द्वारिका माता ने आज नंदप्रयाग में संगम स्नान किया तीन माह से माता भ्रमण पर है जहां ग्रामीण क्षेत्रीय के साथ अपनी ध्यानियों के मिलन करते हुए माता का आशीर्वाद सभी को प्राप्त हो रिद्धि सिद्धि और क्षेत्रीय सुख समृद्धि के लिए भ्रमण किया गया माता के आशीर्वाद से कार्यक्रम सकुशल रहा इस मौके पर ग्रामीण और पुजारी ने मंगल गीत गए और माता के आशीर्वाद लोकगीत परंपरागत नृत्य को किया गया पुजारी द्वारा बताया गया है कि 24 फरवरी को ग्राम माणखी में माता का भव्य मेला होगा जिसमें माता सभी भक्तों को अपने आशीर्वाद देगी और अपने स्थान पर विराजमान होगी

Related Posts