हरिद्वार-शांति पाठ वेद मंत्र के साथ संस्कृत विवि के कुलपति ने किया वृक्षारोपण

रिपोर्ट कमलेश पुरोहित
उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में हरेला पर्व के तहत विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति द्वारा शांति पाठ करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें की कुलपति महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि वेदों में वृक्ष लगाने का एक बहुत बड़ा पूर्ण महत्व है जिसमें की शांति पाठ में भी वनस्पतय शांति का मंत्र दिया गया है के तमाम विश्वविद्यालय के तमाम कर्मचारी व छात्र पर्यावरण के प्रति जागरूक रहे और हरेला पर्व के तहत अधिक से अधिक वृक्ष लगाए लगाये 16 जुलाई 2024 हरेला पर्व के उपलक्ष्य में उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर हरिद्वार के विवेकानंद छात्रावास में हरेला पर्व का उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर छात्रावास के चारों ओर 50 फलदार एवं अन्य प्रकार के वृक्षों का रोपण किया गया । इस प्राकृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला हरिद्वार संगठन मंत्री मनीष राय एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री ने मुख्य भूमिका निभाई।
संगठन मंत्री द्वारा छात्रों को हरेला पर्व एवं वृक्षों की उपयोगिता के बारे में समझाया। छात्रावास के उप अधिष्ठाता डॉ. अरुण कुमार मिश्र ने भी छात्रों को आशीर्वचन प्रदान किया। कार्यक्रम में पर्यावरण विभाग के डॉ विनय सेठी , जिला संयोजक अभाविप आशु मलिक, जिला प्रमुख डॉ. राहुल सिंह, विभाग संयोजक विशाल भारद्वाज, छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल थुवाल, सीमा यादव, अनिकेत चौधरी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सागर खेमरिया,अमन दुबे, सौरभ शर्मा,पवन कुमार, विनय, जगमोहन आदि छात्र मौजूद रहे।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611