हरिद्वार -गरीब व असहाय लोगों की मदद करना ही पुण्य का कार्य :स्वामी विवेकानंद जी महाराज

रिपोर्ट कपिल शर्मा जौनसारी
गरीब व असहाय लोगों की मदद करना ही पुण्य का कार्य :स्वामी विवेकानंद जी महाराज
बढ़ते सर्दी को देखते हुए धर्म नगरी के संत महंत भी गंगा घाटों और सड़क पर सो रहे लोगों की मदद करने में आगे हाथ बढ़ा रहे हैं उत्तरी हरिद्वार में स्थित आनंद आश्रम के महंत स्वामी विवेकानन्द जी ने अर्ध रात्री को ठोकर नंबर 1 व हर की पौड़ी के गंगा घाटों पर जाकर गरीब व असाहय लोगों को गर्म कपडे व कम्बल वितरण किये गये स्वामी विवेकानन्द ने कहा की यदि हर व्यक्ति अपने घर परिवार में अपने बड़े बुजुर्गो का घर पर विशेष ध्यान दे तो इस प्रकार
लोगों को घाटों व सड़क पर नहीं सोना पड़ेगा महंत जी ने आज की युवा पीढ़ी को संकेत करते हुआ कहा की यदि हम अपने घर परिवार के बड़े बुजुर्ग व्यक्ति के खाने -पीने एवं उनके स्वास्थ्य का ध्यान नहीं देते हैं तो वो घर छोड़कर बाहर रहने लग जाते हैं यदि हम उनकी सेवा घर पर करेंगे तो वो घर से बाहर नहीं जाने के हमारा कर्तव्य हैं की हम अपने परिवार के साथ साथ समाज पर भी ध्यान दे इस मौके पर कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा की
मानव होने के नाते हम सभी को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए व सेवा करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती हैं इस अवसर पर आचार्य ज्योति प्रसाद मिश्रा ब्रहमपाल नागर दीपक पंत शास्त्री, हिमांशु ठाकुर संतोष रानी नरेंद्र कुकक्ड़ जोगेंद्र यादव अंश शर्मा कुलदीप भाटी सचिन ठाकुर रितेश तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे
पहाड से जुडी अन्य खबरो को देखे
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 9811943221