देश

कुल्‍लू-राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

रिपोर्ट दीप भारद्वाज हिमाचल

आज राष्ट्रीय बेटियां फाउंडेशन की जिला स्तरीय बैठक कुल्लू में आयोजित हुई। जिसमे स्टेट महिला कॉर्डिनेटर मीरा आचार्य ने बैठक की अध्यक्षता की साथ प्रदेश सोशल मीडिया एडवाइजर डॉक्टर अर्चना ठाकुर जी , प्रदेश कार्यक्रम आयोजक मुख्य दीप लाल भारद्वाज मुख्य रूप से उपस्थित रहे । इस बैठक को जिला कुल्लू अध्यक्ष सुषमा ठाकुर ने आयोजित पूरे जिला कुल्लु की टीम के साथ किया । बैठक सभी में अपने अपने विचार रखे ।

सभी ने एकजुट हो कर आगे भी मिलकर आगे काम करने का प्रण लिया । बैठक में विधवा महिलाओं, अपंग ,और गरीब बेसहारा महिलाओं के लिए सहयोग देने पर आगे की रणनीति बनाई गई । बैठक में ये भी निर्णय लिया गया की हर महीने सभी सदस्य मासिक किस्त जमा करेंगे जरूरत पड़ने पर उस धन को खर्च किया जायेगा । कमोड शॉवर , सेनेटरी पैड, बांटे जायेगे । सभी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर ज्योत्सना जैन , प्रबंध निदेशक प्रांजल जैन , राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर संदीप चौधरी का विशेष धन्यवाद किया । बैठक में स्टेट महिला कॉर्डिनेटर मीरा आचार्य , प्रदेश सोशल मीडिया एडवाइजर डॉक्टर अर्चना ठाकुर , प्रदेश कार्यक्रम आयोजक प्रमुख दीप लाल भारद्वाज, जिला कुल्लू कोर्डिनेटर रमा कांडा , जिला कुल्लू अध्यक्ष सुषमा ठाकुर, गीतिका शर्मा जिला सचिव , हेमलता जिला उप सह सचिव , सावित्री , अनु शर्मा , नियुक्त विजय ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611

Related Posts