चमोली-चरण पादुका गोथल समिति द्वारा हरेला पर्व पर पौध रोपण कार्यक्रम।
रिपोर्ट लोकेन्द्र रावत
जिला चमोली के विकास खण्ड दशोली मे चरण पादुका गोथल समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समिति ने हरेला पर्व मनाया।
हरेला पर्व के शुभ अवसर पर चरण पादुका गोथल समिति द्वारा चलाए जा रहा अभियान “पहले पिछले वर्ष के पौधे दिखलाओ उसके बाद नये पौधे लगाओ” के साथ गंगोल गांव में समिति की सचिव श्रीमती मीना तिवारी जी के दिशा निर्देशन में 30 पौधे लगाए गए एवं ग्वाड गांव में श्री पुष्कर सिंह बिष्ट जी द्वारा देवल धार में श्री प्रवीण डिमरी जी द्वारा एवं सिरोली गांव में श्री विजय एवं विकास जी द्वारा पौधे लगाए गए वहीं दूसरी तरफ समिति के संरक्षक पर्यावरण प्रेमी सुधीर तिवारी जी द्वारा वन विभाग के साथ हरेला कार्यक्रम में पौधा लगाया गया। विभिन्न कार्यक्रमों में मौजूद गंगोल गांव से संगीता, सपना,मंजु,दीपा आदि रहें