चमोली

चमोली व नन्दप्रयाग रेंज में धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व

रिपोर्ट -कमलेश पुरोहित चमोली

चमोली रेंज के बद्रीनाथ वन प्रभार के तत्वाधान में विरही स्मृति वन हरेला कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किए गए वृक्षारोपण के साथ ग्रामीणों के द्वारा उत्तराखंड के परंपरागत नृत्य झमेलों भी किया गया वहीं रेंज के एसडीओ अधिकारी प्रियंका सोनडली व चमोली क्षेत्र रेंज अधिकारी मनोहर बिष्ट जी सामजिक कार्य कर्ता पुष्कर सिंह राणा जी के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत मे पेड़ की पूजा करते हुए वृक्षारोपण किया गया क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्ष लगे इस सम्बंध में जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया कार्यक्रम लगभग 15 दिनों तक जारी रहेगा जिसमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाए

जाएंगे जहां एक और वनअग्नि से अनेक वन संपदा को नुकसान पहुंचा जिसकी भरपाई हेतु हरेला पर्व के माध्यम रेंज में पेड़ लगाने के कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जाएगा इस मौके पर नंदप्रयाग व चमोली रेंज के कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में मौजूद रहे क्षेत्रीय सरपंचों के माध्यम से भी हरेला की जानकारी दी गई

Related Posts